Thursday, July 19, 2012

Positive thoughts

Positive thoughts are those thoughts which give us and others the experience of our original virtues like peace, love, bliss, happiness, etc. They enable you to accumulate inner strength and equip you to be constructive. Positive thoughts are always beneficial in all circumstances, without trapping you in the external appearance of a situation. 
Thinking positively does not mean ignoring the reality of your world
and living in a fantasy or longing to be another person. For example,
if you were to repeat over and over again, "I am well, am well," when
you were ill, this is not what we mean by positive thinking.

Thinking positively involves looking at problems and recognizing reality, 
but at the same time being able to find solutions without becoming 
obsessed or confused. This often requires tolerance, patience and 
common sense.

A person who thinks positively is aware of the weaknesses of others, 
but even then will direct their attention towards their positive 
characteristics.

Positive thoughts make you happy and as a result your expectations of 
others decrease. This does not mean that they do not matter to you, but 
that you no longer demand love, respect, recognition, or even calm, 
from them, and it makes your relationships that much easier. This is 
the best way to create long-lasting and harmonious relationships. When 
you have inner happiness, you have the strength to accept other people 
as they are without wanting them to be different. This acceptance 
produces more peaceful relationships. With the positive attitude you 
create, you can offer yourself to other people just the way you are, with 
your virtues and limitations, without pretense.

Your body also benefits greatly, since when you have a balanced, 
harmonious mind you are less susceptible to illnesses. A person who 
has many useless thoughts will often feel very tired because they are
spending their energy in creating thousands of unnecessary and 
inefficient thoughts.

Your mind is strengthened and healed by being nourished with positive 
thoughts. A healthy mind is the basis of a balanced personality.

Wednesday, July 4, 2012

Group Discussion & Personal Interviews

 GE/PI Round



Team Interface



People who qualify will be notified and called for the GE/PI process on campus. You can be asked to do a variety of tasks in the GE. There will usually be some material provided in the room like chart paper, news paper, sketch pens, a pair of scissors, glue, etc. Some of the past activities have been,



    ·         “You have been on campus all morning. Make a model of MICA using the materials provided” (creativity, vision, etc. will be tested)
    ·         “What will Gandhiji say to the world in 2012? Make 6 posters showing the same” (thought process, art skills, coordination, creativity will be tested)
    ·         “There are a variety of newspapers dated 7th April. Make your own newspaper for 7th April using articles from the newspapers provided to you” (selection of articles, layout of newspaper, etc. will be tested), etc.

Do not try to dominate anyone. Aggression is not appreciated. Make sure you are aware of the time allotted since you will not be allowed even a minute more than what you have been told in the beginning.



For the PI round, be sure of yourself. These are the things you should definitely know

    ·         The four specializations at MICA and what exactly they mean.
    ·         Which of the four you might want to do and why.
    ·         Your favourite marketing campaign and why it is your favourite
    ·         Why do you want to come to MICA

These are VERY BASIC questions. If you are not able to answer any of these or seem hesitant or unsure, your chances do not look good. Pay close attention to each and every one of them, especially the last one. They are looking for people who are sure that they want to get into the media/marketing field. Your psychometric scores will be taken into account at this stage. Also know prominent brand ambassadors of major brands – Thums Up, Sunsilk, Adidas, etc. Also know tag lines of these major brands.



You will be asked to fill in a form before you come for the GE/PI round that might have a mini SOP, a few essay type questions, questions about work ex (if you have any), achievements, etc. Fill the form carefully since almost all the questions you will be asked will be from the form itself. Also, have a solid answer for the question “Tell me about yourself”. Try not to say the things that have already been mentioned in the form except your name and the name of your college. This will help you to direct the interview in the direction you are most comfortable in.



You can be asked questions on media and marketing issues like ethics, boon or bane, is it wise to target children in marketing campaigns, saturation of ads on TV, trial by media, etc. Research about prominent issues like these and think about your answer while providing rational justification for it. The panellists may not agree with what you say, but they will be looking for a WELL THOUGHT OUT OPINION and not an opinion that matches theirs.



I cannot iterate enough – Pay attention to the 4 questions mentioned above. If you have any questions about the specializations, courses, course structure, please feel free to ask.



Also remember, it is VERY difficult to predict how an interview will proceed. You might not be asked any of the above questions (though that is unlikely). It’s like a cricket match. The best you can do is come prepared and feeling confident.

Monday, July 2, 2012

Indian Tredition With Science


यहाँ दो पात्र हैं : एक है भारतीय और एक है इंडियन ! आइए देखते हैं दोनों में क्या बात होती है !

इंडियन : ये शिव रात्रि पर जो तुम इतना दूध चढाते हो शिवलिंग पर, इस से अच्छा तो ये हो कि ये दूध जो बहकर नालियों में बर्बाद हो जाता है, उसकी बजाए गरीबों मे बाँट दिया जाना चाहिए ! तुम्हारे शिव जी से ज्यादा उस दूध की जरुरत देश के गरीब लोगों को है. दूध बर्बाद करने की ये कैसी आस्था है ?

भारतीय : सीता को ही हमेशा अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है, कभी रावण पर प्रश्न चिन्ह क्यूँ नहीं लगाते तुम ?

इंडियन : देखा ! अब अपने दाग दिखने लगे तो दूसरों पर ऊँगली उठा रहे हो ! जब अपने बचाव मे कोई उत्तर नहीं होता, तभी लोग दूसरों को दोष देते हैं. सीधे-सीधे क्यूँ नहीं मान लेते कि ये दूध चढाना और नालियों मे बहा देना एक बेवकूफी से ज्यादा कुछ नहीं है !

भारतीय : अगर मैं आपको सिद्ध कर दूँ की शिवरात्री पर दूध चढाना बेवकूफी नहीं समझदारी है तो ?

इंडियन : हाँ बताओ कैसे ? अब ये मत कह देना कि फलां वेद मे ऐसा लिखा है इसलिए हम ऐसा ही करेंगे, मुझे वैज्ञानिक तर्क चाहिएं.

भारतीय : अच्छा, तो आप विज्ञान भी जानते हैं ? कितना पढ़े हैं आप ?

इंडियन : जी, मैं ज्यादा तो नहीं लेकिन काफी कुछ जानता हूँ, एम् टेक किया है, नौकरी करता हूँ. और मैं अंध विशवास मे बिलकुल भी विशवास नहीं करता, लेकिन भगवान को मानता हूँ.

भारतीय : आप भगवान को मानते तो हैं लेकिन भगवान के बारे में जानते नहीं कुछ भी. अगर जानते होते, तो ऐसा प्रश्न ही करते ! आप ये तो जानते ही होंगे कि हम लोग त्रिदेवों को मुख्य रूप से मानते हैं : ब्रह्मा जी, विष्णु जी और शिव जी (ब्रह्मा विष्णु महेश) ?

इंडियन : हाँ बिलकुल मानता हूँ.

भारतीय : अपने भारत मे भगवान के दो रूपों की विशेष पूजा होती है : विष्णु जी की और शिव जी की ! ये शिव जी जो हैं, इनको हम क्या कहते हैं - भोलेनाथ, तो भगवान के एक रूप को हमने भोला कहा है तो दूसरा रूप क्या हुआ ?

इंडियन (हँसते हुए) : चतुर्नाथ !

भारतीय : बिलकुल सही ! देखो, देवताओं के जब प्राण संकट मे आए तो वो भागे विष्णु जी के पास, बोले "भगवान बचाओ ! ये असुर मार देंगे हमें". तो विष्णु जी बोले अमृत पियो. देवता बोले अमृत कहाँ मिलेगा ? विष्णु जी बोले इसके लिए समुद्र मंथन करो !

तो समुद्र मंथन शुरू हुआ, अब इस समुद्र मंथन में कितनी दिक्कतें आई ये तो तुमको पता ही होगा, मंथन शुरू किया तो अमृत निकलना तो दूर विष निकल आया, और वो भी सामान्य विष नहीं हलाहल विष !
भागे विष्णु जी के पास सब के सब ! बोले बचाओ बचाओ !

तो चतुर्नाथ जी, मतलब विष्णु जी बोले, ये अपना डिपार्टमेंट नहीं है, अपना तो अमृत का डिपार्टमेंट है और भेज दिया भोलेनाथ के पास !
भोलेनाथ के पास गए तो उनसे भक्तों का दुःख देखा नहीं गया, भोले तो वो हैं ही, कलश उठाया और विष पीना शुरू कर दिया !
ये तो धन्यवाद देना चाहिए पार्वती जी का कि वो पास में बैठी थी, उनका गला दबाया तो ज़हर नीचे नहीं गया और नीलकंठ बनके रह गए.

इंडियन : क्यूँ पार्वती जी ने गला क्यूँ दबाया ?

भारतीय : पत्नी हैं ना, पत्नियों को तो अधिकार होता है ..:P किसी गण की हिम्मत होती क्या जो शिव जी का गला दबाए......अब आगे सुनो
फिर बाद मे अमृत निकला ! अब विष्णु जी को किसी ने invite किया था ????
मोहिनी रूप धारण करके आए और अमृत लेकर चलते बने.

और सुनो -
तुलसी स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है, स्वादिष्ट भी, तो चढाई जाती है
कृष्ण जी को (विष्णु अवतार).

लेकिन बेलपत्र कड़वे होते हैं, तो चढाए जाते हैं भगवान भोलेनाथ को !

हमारे कृष्ण कन्हैया को 56 भोग लगते हैं, कभी नहीं सुना कि 55 या 53 भोग लगे हों, हमेशा 56 भोग !
और हमारे शिव जी को ? राख , धतुरा ये सब चढाते हैं, तो भी भोलेनाथ प्रसन्न !

कोई भी नई चीज़ बनी तो सबसे पहले विष्णु जी को भोग !
दूसरी तरफ शिव रात्रि आने पर हमारी बची हुई गाजरें शिव जी को चढ़ा दी जाती हैं......

अब मुद्दे पर आते हैं........इन सबका मतलब क्या हुआ ???

_________________________________________________________________
विष्णु जी हमारे पालनकर्ता हैं, इसलिए जिन चीज़ों से हमारे प्राणों का रक्षण-पोषण होता है वो विष्णु जी को भोग लगाई जाती हैं !
_________________________________________________________________

और शिव जी ?

__________________________________________________________________
शिव जी संहारकर्ता हैं, इसलिए जिन चीज़ों से हमारे प्राणों का नाश होता है, मतलब जो विष है, वो सब कुछ शिव जी को भोग लगता है !
_________________________________________________________________

इंडियन : ओके ओके, समझा !

भारतीय : आयुर्वेद कहता है कि वात-पित्त-कफ इनके असंतुलन से बीमारियाँ होती हैं और श्रावण के महीने में वात की बीमारियाँ सबसे ज्यादा होती हैं. श्रावण के महीने में ऋतू परिवर्तन के कारण शरीर मे वात बढ़ता है. इस वात को कम करने के लिए क्या करना पड़ता है ?
ऐसी चीज़ें नहीं खानी चाहिएं जिनसे वात बढे, इसलिए पत्ते वाली सब्जियां नहीं खानी चाहिएं !

और उस समय पशु क्या खाते हैं ?

इंडियन : क्या ?

भारतीय : सब घास और पत्तियां ही तो खाते हैं. इस कारण उनका दूध भी वात को बढाता है ! इसलिए आयुर्वेद कहता है कि श्रावण के महीने में (जब शिवरात्रि होती है !!) दूध नहीं पीना चाहिए.
इसलिए श्रावण मास में जब हर जगह शिव रात्रि पर दूध चढ़ता था तो लोग समझ जाया करते थे कि इस महीने मे दूध विष के सामान है, स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, इस समय दूध पिएंगे तो वाइरल इन्फेक्शन से बरसात की बीमारियाँ फैलेंगी और वो दूध नहीं पिया करते थे !
इस तरह हर जगह शिव रात्रि मनाने से पूरा देश वाइरल की बीमारियों से बच जाता था ! समझे कुछ ?

इंडियन : omgggggg !!!! यार फिर तो हर गाँव हर शहर मे शिव रात्रि मनानी चाहिए, इसको तो राष्ट्रीय पर्व घोषित होना चाहिए !

भारतीय : हम्म....लेकिन ऐसा नहीं होगा भाई कुछ लोग साम्प्रदायिकता देखते हैं, विज्ञान नहीं ! और सुनो. बरसात में भी बहुत सारी चीज़ें होती हैं लेकिन हम उनको दीवाली के बाद अन्नकूट में कृष्ण भोग लगाने के बाद ही खाते थे (क्यूंकि तब वर्षा ऋतू समाप्त हो चुकी होती थी). एलोपैथ कहता है कि गाजर मे विटामिन होता है आयरन होता है लेकिन आयुर्वेद कहता है कि शिव रात्रि के बाद गाजर नहीं खाना चाहिए इस ऋतू में खाया गाजर पित्त को बढाता है !
तो बताओ अब तो मानोगे ना कि वो शिव रात्रि पर दूध चढाना समझदारी है ?

इंडियन : बिलकुल भाई, निःसंदेह ! ऋतुओं के खाद्य पदार्थों पर पड़ने वाले प्रभाव को ignore करना तो बेवकूफी होगी.

भारतीय : ज़रा गौर करो, हमारी परम्पराओं के पीछे कितना गहन विज्ञान छिपा हुआ है ! ये इस देश का दुर्भाग्य है कि हमारी परम्पराओं को समझने के लिए जिस विज्ञान की आवश्यकता है वो हमें पढ़ाया नहीं जाता और विज्ञान के नाम पर जो हमें पढ़ाया जा रहा है उस से हम अपनी परम्पराओं को समझ नहीं सकते !

जिस संस्कृति की कोख से मैंने जन्म लिया है वो सनातन (=eternal) है, विज्ञान को परम्पराओं का जामा इसलिए पहनाया गया है ताकि वो प्रचलन बन जाए और हम भारतवासी सदा वैज्ञानिक जीवन जीते रहें !

जय भारत