तीन दोस्तों का कार में एक्सीडेंट हो गया।
एक अजनबी मौके पर पंहुचा।
वो सहायता करना चाहता था।
लेकिन उसके पास फोन नहीं था।
एक अजनबी मौके पर पंहुचा।
वो सहायता करना चाहता था।
लेकिन उसके पास फोन नहीं था।
कार में 6 स्मार्टफोन मिले लेकिन सभी पर स्क्रीन लॉक था।
परिणाम ये हुआ कि वो तीनो मारे गए।
परिणाम ये हुआ कि वो तीनो मारे गए।
एक गर्भवती महिला आँगन में गिर गयी।
घर पर मोजूद इकलोती बेटी को कुछ समझ नहीं आया।
घर पर मोजूद इकलोती बेटी को कुछ समझ नहीं आया।
लेकिन अचानक उसने अपनी माँ को सांस के तडपते देखा।
बेटी ने पापा को फोन करने के लिए अपनी माँ का फोन उठाया । लेकिन फोन में पासवर्ड था और परिणामत: उसकी माँ वही खत्म हो गयी।
गलती किसकी थी ?
दोस्तों, प्यारो, मेरे अपनों, पाठको.....
मेरी सलाह ये ही है कि
आप अपने फोन की जानकारियों से बहुत ज्यादा कीमती हो।
मेरी सलाह ये ही है कि
आप अपने फोन की जानकारियों से बहुत ज्यादा कीमती हो।
खुद के लिए भी और अपनों के लिए भी कीमती हो।
इसलिए केवल अपने Whats UP, Text Massege, Facebook, Filed इत्यादि पे ही पासवर्ड या लॉक रखें।
स्क्रीन लॉक को Disabled रखे।
Dialer और कांटेक्ट को Unlock रखे।
Dialer और कांटेक्ट को Unlock रखे।
इस से शायद आप एक दिन अपनी या अपने प्यारो और चहेतो की जान बचा सको।
ध्यान रखो
आपके फोन का पासवर्ड आपका डेथ वारंट भी हो सकता है।
आपके फोन का पासवर्ड आपका डेथ वारंट भी हो सकता है।
#Think_Twice
#Worth_Sharing
#Worth_Sharing
परिस्थितियों के प्रति Sympathy दिखाने से बेहतर जागरूकता लाना वास्तविक मानवता है।
No comments:
Post a Comment