Sunday, June 25, 2017

Based on a whatsapp message which I had received:

विश्वरत्न बाबासाहब डाॅ. अंबेडकर यह विश्व के एकमात्र ऐसे महान पुरुष हैं जिन्होंने 35 से अधिक विषयों का गंभीर अध्ययन और शोधकार्य किया।
1) अर्थशास्त्र (Economics)
2) काॅमर्स (Commerce)
3) समाजशास्त्र (Sociology)
4) इतिहास (History)
5) भारत विद्या (Indology)
6) आचार निती (Ethics)
7) नृतत्वशास्त्र (Anthropology)
8) मिलिट्री साइंस (Military Science)
9) राजनितीशास्त्र (Political Science)
10) नैतिक दर्शन (Moral Philosophy)
11) पुरातत्व (Archeology)
12) कानून (Law)
13) संविधान (Constitution)
14) न्याय (Justice)
15) धर्म (Religion)
16) कृषि (Agriculture)
17) जलमार्ग (Navigation)
18) सिंचाई (Irrigation)
19) मानव अधिकार (Human Right)
20) पत्रकारिता (Journalism)
21) शासन (Administration)
22) संघठन (Organisation)
23) श्रमिक समस्याएँ (Labour Problems)
24) औद्योगिक समस्याएँ (Industrial Problems)
25) बांध अभियांत्रिकी (Dam Engineering)
26) भाषा विज्ञान (Science of Language)
27) पिछड़ी, अनुसूचित जाती व जनजातीय समस्याएँ (Backwards, Sheduled Caste and Sheduled Teibes Problems)
28) शिक्षा पद्धति (Education System)
29) जनगणना (Census)
30) भूमिसीमा (Land Holdings)
31) परिवार नियोजन (Family Planing)
32) ज्यूरिसप्रुडेंस (Jurisprudence)
33) अध्यात्मविद्या (Theology)
34) व्यवसायी कानून (Mercantine Law)
35) नृवंश विद्या (Ethrology)
36) चरित्रशास्त्र (Ethology)
37) अमेरिकी रेलों का अर्थशास्त्र (Economics of American Railways)
38) अमेरिकी इतिहास (American History)
39) भूगोल (Geography)...
बधाई हो उस देश को, उस देश के राष्ट्पति को जो सात समन्दर पार रहते हुए भी, उस देश के न होते हुए ईमानदारी  से सर्वे कराया । जो कार्य भारतीय सरकार को करना चाहिए था, पर नही किया ।
वह कार्य अमेरिका ने कर दिखाया ।
अमेरिका
के विश्व प्रसिद्ध
कोलंबिया यूनिवर्सिटी
मेँ मुख्य दरवाजे के अंदर कि ओर उन का फोटो लगाया हुआ है।
 point note down 
वहाँ ऐसा लिखा हैं, 
"हमे गर्व है कि, ऐसा छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढकर गया है .. और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश पर बड़ा उपकार किया है !"
 कोलंबिया यूनिवर्सिटी के  300 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ, पूरे 300 सालो मेँ इस यूनिवर्सिटी से सबसे होशियार छात्र कौन रहा? इसका सर्वे किया गया! उस सर्वे मे 6 नाम सामने आए , उसमे नं. 1 पर नाम था डो.बाबासाहब।

उनके सम्मान मेँ कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मुख्य दरवाजे पर, उनकी कांस्य प्रतिमा लगायी गयी, उस मूर्ती का अनावरण अमेरिकन राष्ट्रपती बराक ओबामा के करकमलो   से किया गया!
उस मूर्ती के नीचे लिखा गया है

     "सिम्बॉल ऑफ नॉलेज"

        यानि ज्ञान का प्रतीक
      "सिम्बॉल ऑफ नॉलेज"
— डॉ. भीमराव अंबेडकर जी —

को सत सत नमन!!
आज तक हमे बताया जाता है कि 22years का Cricket खेलने वाला,
10वीं मे फेल होने वाला सचिन Cricket का भगवान बना........
Petrol पंप पर काम करने वाला, अबांनी करोडपती बना,
चाय बेचने वाला मोदी Prime minister. बना.......
लेकिन कभी किसी ने ये नही बताया कि...Class Room के बाहर बैठकर पढने वाला एक दलित बालक ""डा. भीम राव अम्बेडकर "" इस देश का शिल्पकार (संविधान निर्माता ) बना..........
और सबसे बढकर इस ससांर में ''सिबंल आफॅ नाॅलेज''' बना..... बहुत कम लोग जानते हैं बाबा साहब कि शिक्षा-दीक्षा एक कुर्मी शासक के द्वारा करायी गई......।

no personal opinion for this post. Its just a whatsapp message which I had received. 

No comments:

Post a Comment