Sunday, June 25, 2017

Indian Reservation System

Based on a whatsapp message which I reserved: 

जो लोग मानते हो की आरक्षण की वजह से ही देश बर्बाद हुआ है, तो फिर यह पोस्ट सिर्फ उनके लिए ही है....जरूर पढ़ें!
"लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है।
तुम झूठ को सच लिख दो अखबार भी तुम्हारा है।
तुम जो कहो वो सच, हम जो कहें वो झूठ
मुल्क में नफरत का ऐसा तूफान मचा ड़ाला है।"
कुछ बुद्धिमान बोलते है कि आरक्षण ने देश को बर्बाद कर दिया"
(1) अब आप बताइये कि देश आजाद होने के बाद 14 व्यक्ति देश के राष्ट्रपति बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने....
(2) 15 प्रधानमन्त्री बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने...
(3) 43 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बने कितने आरक्षण वाले बने...
(4) 19 मुख्य चुनाव आयुक्त बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने...
(5) देश के जो बड़े घोटाले हुए उनमे कितने ओबीसीे SC/ST घोटालेबाज हैं, बताएं ज़रा...
(6) आप बताइये भारत देश में कितने SC/ST लोग ऐसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों के व्यवसायी हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं ?
(7) अब आप बताइये देश को बर्बाद कौन कर रहा है....अगर सम्भावित ब्लैकमनी वालो की लिस्ट देखें तो कोई आरक्षण वाला नजर नही आता...
(8) तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है..
(9) जितने लोग बेंको का रूपया हज़्म करके बैठे है या भाग गए उनमे कितने आरक्षण वाले है शायद कोई नही तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है....
(10) बड़े बड़े ठेकेदार जो सरकारी ठेके लेते है रोड बनाते है सरकारी बिल्डिंग्स बनाते है उनमे कितने आरक्षण वाले है तो जवाब मिलेगा 1 या 2 % ।
(11) तो फिर इस देश को बर्बाद आरक्षण कर रहा है या फिर मेरिट वाले...
(12) जब ब्लैक मनी लिस्ट में एक भी नाम रिजर्व कैटेगरी के लोगों का नही, सारे नाम जनरल के हैं । फिर भी कुछ बेवकूफ कहते हैं कि देश को रिजर्वेशन वाले बर्बाद कर रहे हैं....सच में इससे बड़ा जोक कोई और हो ही नही सकता !!
(13) बोफोर्स तोप घोटाला, कॉमन वैल्थ घोटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला, सत्यम घोटाला, काला धन घोटाला, स्टाम्प घोटाला, यूरिया घोटाला,  सुखराम टेलिकॉम घोटाला, शेयर घोटाला, चीनी घोटाला....बहुत लंबी सूची है इन घोटालों की, ये सभी घोटाले क्या आरक्षण प्राप्त लोगों ने किये हैं ? बताएँगे इसमें किसी ST/SC का नाम ?
कब तक बेवकूफ बनाते रहोगे
और हाँ ! फिर भी हम लोग अपने हुनर और काबलियत से थोडा सा आरक्षण का सहारा पा कर क्या कामयाब होने लगे, आपके पेट में मरोड़े उठने लगे....
" जिनको अपनी थोथी मेरिट पे घमंड है और आरक्षण से परेशानी है वो अपने बच्चों को 5 साल वहाँ पढ़ाए जहाँ ग़रीब और किसानों के बच्चे अभावों में रहकर पढ़ते हैं,
फिर देखना सारी मेरिट हवा न हो जाए तो कहना !!!"
और यदि कुछ तथाकथित उच्चवर्ग के लोग ये कहते हैं की, वो किसी से भेदभाव नही करते....तो उनसे एक ही सवाल ?
क्या वो SC/STपरिवार से रोटी - बेटी का रिश्ता करने को तैयार हैं, जातियाँ खत्म करने को तैयार है।। अगर नही...
तो फिर मान लीजिये अभी आरक्षण ख़त्म नही होना चाहिए...
निवेदन एवं आग्रह 
आपको सिर्फ 10 लोगो को ये मेसेज फॉरवर्ड करना है और वो 10 लोग भी दुसरे 10 लोगों को मेसेज करें ।
इस प्रकार
1 = 10 लोग
यह 10 लोग अन्य 10 लोगों को मेसेज करेंगे
इस प्रकार :-
10 x10 = 100
100x10=1000
1000x10=10000
10000x10=100000
100000x10=1000000
1000000x10=10000000
10000000x10=100000000
100000000x10=100000 number but 0000 (100 करोड़ )
बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है देखते ही देखते सिर्फ आठ steps में पूरा देश जुड़ जायेगा।
ye jawab us chirkut admi k liye

This is from a whatsapp message, no personal opinion shared on this post. 

No comments:

Post a Comment